Tuesday 7 July 2015

Zakat k masail

ज़कात के आसान मसाइल
☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल- जकात के लुगवी मानी क्या हैं ?

📍जवाब- पाकी, बडोतरी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल- जकात की शरई तारीफ.?

📍जवाब- मखसूस माल का मखसूस शराइत के साथ. किसी जकात के मुस्तहिक को मालिक बनाना

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल-कितना सोना हो तो जकात फर्ज होती है?

📍जवाब- साढे सात तोला या उस से ज्यादा

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल-कितनी चांदी हो तो जकात फर्ज होती है ?

📍जवाब- साढ़े बावन तोले या उससे अधिक

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - कितने रुपिये हो तो जकात फर्ज होती है

📍जवाब- हाजते असलिया के इलावा साढ़े बावन तोले चांदी की कीमत हो तो जकात फर्ज होती है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल- हाजते असलिया के इलावा. कुछ सोना. कुछ चांदी. कुछ नगद हो. और सबको मिलाने पर चांदी का निसाब पूरा हो तो क्या जकात फर्ज होगी ?

📍जवाब- जी हां

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या चरने वाले जानवरों की जकात फर्ज है ?

📍जवाब - जी हां

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या उशरी (बागायत) जमीन की पैदावार पर भी जकात है ?

📍जवाब - जी हां

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल -  किसी साहिबे निसाब को दर्मियानी साल 35000 की आमदनी हुई तो क्या ये रकम भी माले निसाब मे शामिल होगी ?

📍जवाब - जी हां

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - इस्तिमाल वाले जेवरात पर जकात है या नही ?

📍जवाब -  जी हां है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - जकात अंग्रेजी महीने के हिसाब से निकाली जाये या कमरी (उर्दू)?

📍जवाब - कमरी (उर्दू)  महीने के हिसाब से

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल -  बेचने की निय्यत से करीदे गये प्लॉट पर जकात वाजिब होगी ?

📍जवाब -  जि हां वाजिब होगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - प्लॉट खरीदते वक्त बेचने की निय्यत न थी. बाद मे बेचने का इरादा हुवा तो उस पर जकात वाजिब होगी या नही ?

📍जवाब - जब बिक जाये तो वाजिब होगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - जो प्लॉट मकान बनाने के लिये खरीदा गया हो उस पर जकात है या नही ?

📍जवाब - जी नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल-जो मकान किराया पर दिया उसकी जकात का क्या हुक्म है ?

📍जवाब -  उसका किराया निसाब को पहूंचे तो उसकी जकात वाजिब होगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - किसी को बताये बगैर उसे जकात दें तो जकात अदा होगी या नही ?

📍जवाब - अदा हो जायेगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल- मुलाज़िम ने इजाफी तनखॉह मांगी. मालिक ने जकात की निय्यत से इजाफा किया तो क्या मालिक की जकात अदा होगी  ?

📍जवाब - जकात अदा न होगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - इनकम टॅक्स देने से जकात अदा होगी ?

📍जवाब -  जी नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या अपने मां बाप, बेटा बेटी को या शोहर बीवी एक दुसरे को जकात दे सकते हैं ?

📍जकात - जी नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल -  साहीबे निसाब को जकात देने से जकात अदा होगी ?

📍जवाब -  नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - भाई बहन चचा भतीजे मामू भांजे खाला को जकात देना कैसा ?

📍जवाब - जाईज व बेहतर

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - किसको जकात नही दे सकते?

📍जवाब -

*-*  हुजूर अलैहिस्सलाम के खानदान (हाशमी हजरात) को जकात नही दे सकते.

*-* इसी तरह जो हजरते अली, हजरते अक़ील, हजरते जाफर, हजरते अब्बास और हारिस बिन अब्दुल मुत्तलिब की नस्ल से हो उसे जकात नही दे सकते

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - अगर सय्यद (बज़ाहिर) गरीब और जरूरतमंद हो तो उनकी खिदमत कैसे करें?

📍जवाब - तोहफे और हदिया के जरीये (सय्यदों को जकात सदका न दें. और कोई सय्यद हरग़िज जकात सदका न लें)

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - सय्यदों को जकात क्यों नही दी जाती?

📍जवाब - वो आली नसब हैं
और जकात माल का मैल होता है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मालदार बीवी का शोहर दूसरे से जकात ले सकता है या नही?

📍जवाब - ले सकता है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - गैर मुस्लिम को जकात दे सकते हैं?

📍जवाब - नही

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - दीनी मदरसों मे जकात देना जाइज है या नही?

📍जवाब - जाइज व बेहतर है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - साहिबे निसाब लोग खुद को मोहताज जाहिर करके जकात वसुलते हैं उन पर क्या हुक्म है ?

📍जवाब - उनको जकात लेना हराम है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल- बारिश के पानी से सैराब जमीन की पैदावार पर कितना हिस्सा अल्लाह की राह मे देना वाजिब है ?
इसी तरह खूद सैराब की हुई जमीन की पैदावार पर कितना कितना हिस्सा वाजिब है ?

📍जवाब - बारिश के पाणी की पैदावार पर दसवां हिस्सा. और खुद सैराब की गई जमीन की पैदावार पर बीसवां हिस्सा

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - एक मुल्क की करन्सी से जकात निकाल कर दूसरे मुल्क भेजी जाये तो जकात की अदायगी मे किस मुल्क की करन्सी का एतिबार किया जाये ?

📍जवाब - जिष मुल्क से जकात निकाली गई.

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - हाजते असलिया किसे कहते हैं.?

📍जवाब - रिहाइशी मकान,  पहनने के कपडे, घर का जरूरी सामान, खाने पीने की अशिया, सवारी, आलिम की किताबें

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - जकात कब वाजिब होती है.?

📍जवाब - निसाब पर क़मरी (उर्दू)  साल गुजर जाये तो जकात वाजिब होती है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल-अगर किसी शख्स का किसी फक़ीर (गरीब) पर कर्ज हो और वो उसे जकात की निय्यत से माफ करदे तो जकात अदा होगी या नही ?

📍जवाब - जी नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - सोना चांदी की जकात मे सोना चांदी का तुकडा ही देना होगा या उसकी रकम.?

📍जवाब - इख्तियार है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मसारिफे जकात मे फकीर किसे कहते हैं?

📍जवाब - वो शख्स जो निसाब से कम का मालिक हो.

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मसारिफे जकात में मिस्कीन किसे कहते हैं?

📍जवाब -  जो बिल्कुल किसी चीज का मालिक न हो

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मसारिफे जकात में आमिल किसे कहते हैं ?

📍जवाब - वो शख्स जिसे बादशाहे इस्लाम ने जकात व उश्र वसूलने पर मुक़र्रर किया हो

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मसारिफे जकात मे मकरूज किसे कहते है?

📍जवाब - जिसके जिम्मे कर्ज हो. कर्ज की अदायगी के बाद निसाबे कामिल का मालिक न रहता हो

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मसारिफे जकात मे फी सबीलिल्लाह से क्या मुराद है?

📍जवाब - ये वो लोग होते हैं जो अल्लाह की राह मे लगे होते हैं. या वो हुज्जाज जो हज के लिये तो निकले मगर जादे राह के खत्म होने से काबतुल्लाह तक न पहुंच पाये. इसी तरह राहे खुदा के मुजाहिद

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मुसाफिर पर जकात की कितनी रकम खर्च की जाये ?

📍जवाब - इतनी रकम की वो अपने वतन आसानी से पहुंच जाये

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - काफिर को जकात देना जाइज है या नहीं?

📍जवाब - जाइज नही

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल -  मालिके निसाब जकात की रकम अपने असल यानी की बाप दादा (उपर तक) और इसी तरह अपनी फुरूअ यानी बेटा पोता (नीचे तक) पर खर्च कर सकता है या नही ?

📍जवाब -  नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मस्जिद या मदरसा की तामीर, रासता या पुल की तामीर मे जकात दे सकते हैं या नहीं ?

📍जवाब -  नहीं दे सकते

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मैयत को कफनाने या मैयत का कर्ज चुकाने मे जकात की रकम सर्फ करना जाइज है या नहीं ?

📍जवाब - जाइज नही

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - जकात की रकम रिश्तेदारों, पडोसियों पर सर्फ करना कैसा ?

📍जवाब -  जाइज व बेहतर है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - एक ही शख्स को पूरी जकात देना कैसा ?

📍जवाब -  मकरूह है

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - जो जमीन तिजारत के लिये ली जाती है क्या उस पर जकात फर्ज है ?

📍जवाब - जी हां

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - गैर मुस्लिम गरीब को जकात दी तो अदा होगी या नहीं ?

📍जवाब - अदा न होगी

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या मदरसे के मोहतमिम या नाजिमे आला वगैरा (जो तलबा के वकील होते हैं उन) को जकात दे सकते है ?

📍जवाब - हां दे सकते हैं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मुस्तहिके जकात भाई बहन की शादी मे जकात दे सकते हैं ?

📍जवाब - हां दे सकते हैं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - सोने की जकात खरीदते वक्त की कीमत के हिसाब से होगी या मौजुदा कीमत.?

📍जवाब -  मौजुदा कीमत के हिसाब से

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या ना बालिग बेटा या बेटी के माल पर भी जकात फर्ज है ?

📍जवाब - नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - मस्जिद के इमाम या मुअज्ज़िन की तन्खॉह जकात से दी जा सकती है ?

📍जवाब -  नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या लडकी जकात की रकम अपने वालिदैन को दे सकती है ?

📍जवाब - नहीं

☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆
🎪सवाल - क्या सय्यद. सय्यद को जकात दे सकते हैं ?

📍जवाब - नहीं
☆☆◐◐☆☆◑◑☆☆

No comments:

Pehli muharram ka asardar wazifa rozi me barkat ka

https://www.nabwi.com/imam-hussain-karbala-story-in-hindi-urdu-1/ imam husain https://www.nabwi.com/islamic-hadees-in-hindi-new-post-40/