Showing posts with label islamic sms. Show all posts
Showing posts with label islamic sms. Show all posts

Monday, 4 April 2016

Zamzam kya he

ज़मजम क्या है?💭💭

जमजम 18 x 14 फुट और 13 मीटर गहरा कुंआ है

जो 4000 साल पहेले शुरू हुआ

उस दिन से आजतक ये कभी भी सूखा नहीं

उस दिन से आज तक इस पानी का जाएका कभी बदला नहीं

कोई हरियाली या पेड़, पौधे इस कुएं में नहीं उगते

इस लिए ये पानी कभी मैला नहीं होता ना इस से कोई बीमारी होती है

यूरोप के बड़े बड़े लैब ने इस पानी का मुआयना किया और इस पानी को पीने के लिए सही बताया

ये छोटा कुंआ लगभग 2 करोड़ लोगो को पानी पिलाता है

इस कुएं में ऐसी मोटरें लगाई गयी है जो हर सेकंड 8000 लीटर पानी खींचती है

और ये दिन के 24 घंटे चलता रहता है

ये इस कुएं की शान है की ये कुंआ वापस सिर्फ 11 मिनिट में फिर से भर जाता है।
इस लिए इसके पानी का लेवल कभी कम नहीं होता

सुबहान अल्लाह

ये बात रुकनी नही चाहिए सभी दोस्तों को शेयर करे।
अल्लाह हमे नेक काम करने की तौफीक दे।
अामीन

Raat ko sone se pahele ye padhe taaki aap ki raat ibadat me guzre aur aap ke gunah kam ho
  
3 Bar .Astagfar
3 Bar .Subhanallah
3 Bar .Durood-Pak
3 Bar .Pahela Kalma
3 Bar. Surh Ikhlas
*_ _ _ _ _ _*
1 Minute Tak Msg Sb Ko send Kro
1 Din Apko Ye 1 Minute Kaam Aaega...

Wednesday, 24 June 2015

Dua

Yeh Dua bohot pyari hai, isko sukun se padho aur dil me ameen kaho aur iss msg ko aage forward karo,ho sakta hai k doosre logo ki ameen se apni dua kabool ho jaye (ameen)
⚡ Ae Allah rabbul Izzat,
Ae saari kainaat ke shehanshah,
Ae saari makhlooq ke paalne waale,
Ae zindagi aur maut ka faisla karne waale,
Ae aasmano aur zameeno ke maalik,
Ae pahadon aur samundaron ke maalik,
Ae insaaon aur jinnaton ke maabood,

khwaja garib nawaz

हज़रात ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती )रह( केपास एक बूढ़ा शख्स बड़ी दूर से पैदल चल के खाना लेकर आयावह बज़िद था के आप ये खाना खाएं उसे नहीं मालूम था के आप ने नफ्ली रोज़ा रखा हुआ है आप ने उसका दिल रखने के लिए रोज़ा तोड़ दिया जब आप ने खाना खा लिया और वह बूढ़ा शख्स चला गया तो आपके मुरीद ने आपको कहा केहज़रत आप का तो रोज़ा था ,आपने फ़रमाया के रोज़ा तोड़ने का कफ़्फ़ारा है मगर दिल तोड़ने का कोई कफ़्फ़ारा नहीं हैसुब्हान अल्लाहये हैं अल्लाह के फ़क़ीर बन्दे जिन को नफ्ली रोज़े से बढ़ कर इंसानो के दिलों का फिक्र है कहीं उनकी वजह से किसी का दिल न दुखे और एक हम लोग हैं जो हर मोड़ पे लोगों का दिल दुखा कर खुश होते हैं.....!


Monday, 22 June 2015

Islamic sms in hindi

अज़ान होती थी तो हजरत अली रज़ि अल्लाह अनहु काँपने लगते थे और रंग सुर्ख हो जाता था , किसी ने पुछा यह क्या माजरा है जब अज़ान होती है आप काँपने लगते हैँ ।

आप ने फरमाया : ईतनी
बड़ी हस्ति का बुलावा आया है पता नही मैँ उसका फर्ज़ थिक तरह से अदा कर सकुँगा या नही ।

और आज लोगो को कोई परवाह ही नही अज़ान की

अल्लाह से डरो ।

अल्लाह हम सभी को नमाज़ पढ़ने की तौफिक अता फरमाए ।

आमीन सुम्म आमीन

अस्सलामु अलय्कुम..
मेरे भाइ में माफ़ी नामा भेज रहा हु।मुझे अपना छोटा भाई समजकर माफ़ कर देना। शबे बरात  बहुत ही नज़दीक है। और इस दिन हम सब मोमिनो के नेक अमाल अल्लाह की बारगाह में पेश होते है। में ये चाहता हु। की मेरे से जाने अनजाने में कोई भी गलती हुई हो या जानें अनजाने में मेने आपका दिल दुखाया हो तो अल्लाह के वास्ते मुझे माफ़ कर दे। मेरे सरकार  का फरमान आलीशान है की माफ़ी मांगने वाले से माफ़ करने वाला बड़ा होता है तो प्लीज अल्लाह के वास्ते माफ़ कर दे अल्लाह आपकी हर जायज दुआओ को क़बूल और मक़बूल फरमाए अमीन सुम्मा अमीन
15 शाबान को बन्दों के आमाल पेश किये जाते हे सभी भाई गुनाहों से तौबा करे

Islamic sms in hindi

मत पूछिये मुसलमान का हाल..

मस्ज़िदों के लिए सर कटाने को तैयार है..
मगर मस्ज़िद में सर झुकाने को तैयार नहीं।

कहते है कुछ लोग मेरे रग-रग में है नबी नबी
लेकिन पढ़ते है नमाज हफ्ते में कभी-कभी

नबी का नाम सुनते ही झूम जाते है
नबी का हुक्म सुनते ही घूम जाते है!

A SILENT MESSAGE TO ALL MUSLIMS

सर एक कप दूध मिलेगा क्या ??
6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टार
होटल मैनेजर से पूछा.....!!
.
.
मैनेजर "हाँ, 100 रू.मेँ मिलेगा".......!!
"ठीक ...है दे दो" महिला ने कहा.....
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँ
ठहरी, सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे
तो बच्चे को फिर भूख लगी,
गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय
की दुकान पर रोका…… बच्चे को दूध
पिला कर शांत किया.........!
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक
बोला - "बेटी हम बच्चे के दूध
के पैसे नहीं लेते, यदि रास्ते के लिए
चाहिए तो लेती जाओ!
.
"बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल
बार बार घूम रहा था कि अमीर
कौन ??
3 स्टार होटल वाला,
या
टूटी झोपड़ी वाला ??
मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए..

पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..

क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

और ये मौत के फ़रिश्ते तो
'रिश्वत' भी नही लेते..

यदी पसन्द आए तो आगे भेजे

शुलगते दसत मे बरफीले मौसम को
उठा लाते,,
भीगो के नुर के पानी मे शबनम को
उठा लाते,,
हुसैन इबनै अली की प्यास एक राज
थी वरना,,
फरिश्ते खाना ए काबा से जम जम
को उठालाते,,

Shab-e-barat kareeb he

ऐ इन्सान
अल्लाह ने तेरे जैसे ना जाने कितने मिट्टी से बना कर मिट्टी में मिला दिए
अल्लाह हर गुनाहों की माफी माँगने पर माफ कर देता है सिवाय गीबत और चुगली पर
अल्लाह तब तक माफ नही फरमाता जब तक इन्सान खुद उस से माफी ना माँगे जिस की गीबत की है
ये एक ऐसा गुनाह है जिसकी वजह से लोग कट कट कर जहन्नम में फैंके जाऐगें
प्लीज :- मुझे माफ कर देना अगर जाने अनजाने में मुझ से आप की गीबत हो गयी हो
ओर हो सके तो ये मैसिज़ सब को भेजो
ये सोच कर की आप को माफी माँगने का मौका मिला
प्लीज :- आज किसी को ये मैसेज करना
आप को अन्दाजा भी नही होगा की आपकी वजह से कितने लोग अल्लाह से तौबा कर लेंगे...

एक अजीब वाकिया......
.
एक साहब ने तोता पाल रखा था ।
और उस से बङी महब्बत करते थे ।
.
एक दिन एक बिल्ली उस तोते पर झपटी और
तोता उठा कर ले गई ।
.
वो साहब रोने लगे....तो लोगो ने कहा :
जनाब !आप क्यों रोते हो ?
हम आपको दूसरा तोता ला देते हैं ।
.
वो साहब बोले : मैं तौते की जुदाई पर नही रो
रहा हूं ।
पूछा गया : फिर क्यों रो रहे हो ??
.
कहने लगे : दर अस्ल बात ये है कि मैं ने उस तोते को
कालिमा शरीफ सिखा रखा था ,
वो सारा दिन कालिमा शरीफ पढता रहता
था ।
.
आज जब बिल्ली उस पर झपटी तो वो कालिमा
शरीफ भूल गया और टाएं टाएं करने लगा ।
.
अब मुझे ये फिक्र खाए जा रही है कि कालिमा
शरीफ तो मैं भी पढता हूँ ,
लेकिन जब मौत का फरिश्ता मुझ पर झपटेगा ,
न मालूम मेरी जबान से कालिमा शरीफ
निकलेगा या तोते की तरह टाएं टाएं
निकलेगी... !!!
ﺍﻟﻠﮧ ﺍﮐﺐ

मैं मर जाऊँ तो
सिर्फ मेरी इतनी
पहचान लिख देना
मेरे खून से मेरे माथे पर
"इस्लाम " लिख देना
कोई पूछे तुमसे जन्नत के बारे में
तो एक कागज के टुकड़े में
"मुसलमान`` लिख देना
ना दौलत पर गुमान करते है,
ना शोहरत पर गुमान करते है,
किया अल्लाह ने मूसलमान के घर पैदा,
इसलिये अपनी किस्मत पर
गुमान करते है|

दे दी अजान मस्जिदों में हमने
"हय्या अल्स'सल्लाह" !
.
...और लिख दिया बाहर बोर्ड पर,
अन्दर न आये "फला और फला" !
.
ख़ौफ़ होता है शैतान को भी
आज का मुसलमान देख कर...
नमाज़ भी पढता है तो मस्जिद
का नाम देख कर.....
.
मुसलमानो के हर फिरके ने
एक दूसरे को काफिर कहा...
.
एक काफिर ही है जो उसने हम सबको मुसलमान कहा......

पढ़े और ग़ौर करें

एक मरतबा हज़रत मूसा अलैहीस्सलाम ने अल्लाह से पूछा : ऐ अल्लाह..जब तू ख़ुश होता है तो क्या करता है..?

रब्बे कायनात ने फरमाया : मैं उस दिन बारिश बरसाता हूँ ।

मूसा अलैहीस्सलाम ने फिर पूछा - ऐ अल्लाह..जब तू ज़्यादा ख़ुश होता है तो क्या करता है..?

अल्लाह तआला इर्शाद फरमाता है मैं उस दिन ज़मीन पर बेटियों को पैदा करता हूँ ।

हज़रत मूसा अलैहीस्सलाम ने फिर पूछा - ऐ अल्लाह..जब तू सबसे ज़्यादा ख़ुश होता है तब क्या करता है..?

बारी तआला ने इर्शाद फरमाया : मैं उस दिन लोगों के घर मेहमान भेजता हूँ ।

सुभानअल्लाह

और आज अल्लाह की यही नेमतें ऐसी हैं , जो इन्सान से बर्दाश्त नहीं होतीं ।

1- बेटी

2- बारिश

3- मेहमान
बहुत प्यारा msg है अपने दोस्तों को ज़रूर  सेंड करे

अल्लाह ने अपने बन्दों पे नेमते की जिनमे  ऐ  तीन   है

१    अनाज में कीड़े पैदा कर दिये  वर्ना लोग इसे सोने और चाँदी की तरह ज़खीरा कर लेते और लोग भूखे मर जाते

२    मौत के बाद मुर्दे के जिस्म में बदबू पैदा की वरना लोग अपने प्यारो को  दफन ना करते

३       मुसीबत के बाद सबर और सकून दिया  वरना  ज़िन्दगी कभी खुशगवार ना होती

     क़ुरान पाक को सुनने से कैंसर नहीं होता बल्की कैंसर अगर हो तो वो भी मर जाता है

     नमाज़ में लम्बे सजदे करने से ज़ेहन तेज़ होता है

    और सर दर्द और बाल गिरने से बचाता है

  तशहूद के दौरान ऊँगली उठाने से दिल मज़बूत होता है

   वो कौन सा पानी हे जो क़यामत के रोज़ नेकियों के साथ तराज़ू में रखा जायेगा

     वज़ू का पानी

   अगर आप किसी को बता देंगे तो ये सदक़ा ऐ जरिया होगा

   पीज़ किसी एक को जरूर सेंड करे

  अल्लाह पाक हमें कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमाये

सुम्मा आमीन

Sunday, 14 June 2015

Sms- namaz

Fajar ki Namaz ke
Liye Uthiye-
"Jis ne Fajar ki Namaz Chodi Us ke hisse me
Sirif aur Sirf
Pareshani hai,..
Abu Naeem me
Abu Saeed se raavi hai ke Rasoolallah Sallallahu alaihi wasallam ne farmaya "Jisne Qasdan
(Jaan bujhkar) Namaz Chod di jhannam ke Darwaze par Uska Naam Likh diya jaata hai-
"Allah ta'ala hame
Fajar me Uthne aur
Namaz Sahi tarike se
ada karne ki Tohfiq
ataa farmaye. Aameen

Asslato was'salamo alaika Ya Rasoolallah
Sallallahu alaihi wasallam "Aao Namaz e Fajr ada kare.
Subha ke Waqt ka Sona Rizq ko rokta hai...

Irshadaat Hazrat Sayyidna ABUBAKRA SIDDIQ.. Radiallahu ta'ala anho...
"Jo koi 5. Waqt Namaz Padhta hai wo
ALLAH AZ WA JAL
ki hifaazat me hai aur
jis ki hifazat ALLAH Karta hai Use koi Nuksan nahi Pahuncha Sakta... Subhanallah
Allah ta'ala Amal ki tohfiq de aur 5 waqta Namaz ka Paband banaye.. Aameen

Fajar ki Namaz ke
Liye Uthiye-
"Jis ne Fajar ki Namaz Chodi Us ke hisse me
Sirif aur Sirf
Pareshani hai,..
Abu Naeem me
Abu Saeed se raavi hai ke Rasoolallah Sallallahu alaihi wasallam ne farmaya "Jisne Qasdan
(Jaan bujhkar) Namaz Chod di jhannam ke Darwaze par Uska Naam Likh diya jaata hai-
"Allah ta'ala hame
Fajar me Uthne aur
Namaz Sahi tarike se
ada karne ki Tohfiq
ataa farmaye. Aameen

Sms -Hadis

Hazrat Usman bin maz'un Radiallahu anho ne kahaa ke Maine Aaqa Sallalaho Alaihi wasallam se arz kya ya Rasoolallah Mujhe Taarikud'Duniya hone ki ijazat marhamat farmaye Huzur ne farmaya ke Meri Ummat ke liye Tarke Duniya yahi hai ke "wo Masjido me baith kar Namaz ka intezaar kare" (Mishkaat)
Subhanallah

Pehli muharram ka asardar wazifa rozi me barkat ka

https://www.nabwi.com/imam-hussain-karbala-story-in-hindi-urdu-1/ imam husain https://www.nabwi.com/islamic-hadees-in-hindi-new-post-40/...