khwabon ki tabeer in english,roman,urdu,urdu,islamic articles in english urdu hindi dua wazifas istakhara duas isme azam and many more
Wednesday, 24 June 2015
Dua
Yeh Dua bohot pyari hai, isko sukun se padho aur dil me ameen kaho aur iss msg ko aage forward karo,ho sakta hai k doosre logo ki ameen se apni dua kabool ho jaye (ameen)
Ibadat baqi he
Ahista chal 🚶abhi ibadat karna baki hai..
Kuch gunah hai jinki magfirat baki hai..
Kuch apne hai jinke liye dua karna baki hai..
Kuch ghair hai jinke dil me pyaar basana baki hai..
Kuch farz hai jinko ada karna baki hai..
Kuch tauba karna baki hai..,
Aasoon bahana baaki hai,
aur"MERE RABBUL ALAMIN" ko manana baki hai...
Aye "MAHE RAMZAN" ahista chal..
Abhi to bhot karz chukana baki hai.
Chehra nabi ka
Zulf Sarkaar se jab chehra nikalta hoga,
.
Phir bhala kaisay koi chaand ko takta hoga,
.
Maa Haleema tu bta tu ne tu daikha hoga,
.
Tujh se kaisay mera Mehboob liptta hoga,
.
Raz chanda k haseen honay ka ab samjha hoon,
.
Khaak Nalain ko chehray pe wo malta hoga,
.
Mujh ko maloom hai Taiba se judai ka asar,
.
shaam ko shams b rota hua dhalta hoga,
.
kitni khush bakht hain Taiba ki wo galiaan yaro,
.
jin mi ban than k wo Mehboob nikalta hoga,
.
Haakim us dil ko zara thais na paunchay gy kabhi,
.
Yaad Sarkaar men har waqt jo dharkta hoga.
.
(SAL'ALAH0 ALAEHI WA'ALAE'HI WASALAM —:)
Dua o ka talabgar Javed taji.
khwaja garib nawaz
Monday, 22 June 2015
Islamic sms in hindi
अज़ान होती थी तो हजरत अली रज़ि अल्लाह अनहु काँपने लगते थे और रंग सुर्ख हो जाता था , किसी ने पुछा यह क्या माजरा है जब अज़ान होती है आप काँपने लगते हैँ ।
आप ने फरमाया : ईतनी
बड़ी हस्ति का बुलावा आया है पता नही मैँ उसका फर्ज़ थिक तरह से अदा कर सकुँगा या नही ।
और आज लोगो को कोई परवाह ही नही अज़ान की
अल्लाह से डरो ।
अल्लाह हम सभी को नमाज़ पढ़ने की तौफिक अता फरमाए ।
आमीन सुम्म आमीन
अस्सलामु अलय्कुम..
मेरे भाइ में माफ़ी नामा भेज रहा हु।मुझे अपना छोटा भाई समजकर माफ़ कर देना। शबे बरात बहुत ही नज़दीक है। और इस दिन हम सब मोमिनो के नेक अमाल अल्लाह की बारगाह में पेश होते है। में ये चाहता हु। की मेरे से जाने अनजाने में कोई भी गलती हुई हो या जानें अनजाने में मेने आपका दिल दुखाया हो तो अल्लाह के वास्ते मुझे माफ़ कर दे। मेरे सरकार का फरमान आलीशान है की माफ़ी मांगने वाले से माफ़ करने वाला बड़ा होता है तो प्लीज अल्लाह के वास्ते माफ़ कर दे अल्लाह आपकी हर जायज दुआओ को क़बूल और मक़बूल फरमाए अमीन सुम्मा अमीन
15 शाबान को बन्दों के आमाल पेश किये जाते हे सभी भाई गुनाहों से तौबा करे
Islamic sms in hindi
मत पूछिये मुसलमान का हाल..
मस्ज़िदों के लिए सर कटाने को तैयार है..
मगर मस्ज़िद में सर झुकाने को तैयार नहीं।
कहते है कुछ लोग मेरे रग-रग में है नबी नबी
लेकिन पढ़ते है नमाज हफ्ते में कभी-कभी
नबी का नाम सुनते ही झूम जाते है
नबी का हुक्म सुनते ही घूम जाते है!
A SILENT MESSAGE TO ALL MUSLIMS
सर एक कप दूध मिलेगा क्या ??
6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टार
होटल मैनेजर से पूछा.....!!
.
.
मैनेजर "हाँ, 100 रू.मेँ मिलेगा".......!!
"ठीक ...है दे दो" महिला ने कहा.....
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँ
ठहरी, सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे
तो बच्चे को फिर भूख लगी,
गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय
की दुकान पर रोका…… बच्चे को दूध
पिला कर शांत किया.........!
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक
बोला - "बेटी हम बच्चे के दूध
के पैसे नहीं लेते, यदि रास्ते के लिए
चाहिए तो लेती जाओ!
.
"बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल
बार बार घूम रहा था कि अमीर
कौन ??
3 स्टार होटल वाला,
या
टूटी झोपड़ी वाला ??
मिली थी जिन्दगी
किसी के 'काम' आने के लिए..
पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
'रिश्वत' भी नही लेते..
यदी पसन्द आए तो आगे भेजे
शुलगते दसत मे बरफीले मौसम को
उठा लाते,,
भीगो के नुर के पानी मे शबनम को
उठा लाते,,
हुसैन इबनै अली की प्यास एक राज
थी वरना,,
फरिश्ते खाना ए काबा से जम जम
को उठालाते,,
Shab-e-barat kareeb he
ऐ इन्सान
अल्लाह ने तेरे जैसे ना जाने कितने मिट्टी से बना कर मिट्टी में मिला दिए
अल्लाह हर गुनाहों की माफी माँगने पर माफ कर देता है सिवाय गीबत और चुगली पर
अल्लाह तब तक माफ नही फरमाता जब तक इन्सान खुद उस से माफी ना माँगे जिस की गीबत की है
ये एक ऐसा गुनाह है जिसकी वजह से लोग कट कट कर जहन्नम में फैंके जाऐगें
प्लीज :- मुझे माफ कर देना अगर जाने अनजाने में मुझ से आप की गीबत हो गयी हो
ओर हो सके तो ये मैसिज़ सब को भेजो
ये सोच कर की आप को माफी माँगने का मौका मिला
प्लीज :- आज किसी को ये मैसेज करना
आप को अन्दाजा भी नही होगा की आपकी वजह से कितने लोग अल्लाह से तौबा कर लेंगे...
एक अजीब वाकिया......
.
एक साहब ने तोता पाल रखा था ।
और उस से बङी महब्बत करते थे ।
.
एक दिन एक बिल्ली उस तोते पर झपटी और
तोता उठा कर ले गई ।
.
वो साहब रोने लगे....तो लोगो ने कहा :
जनाब !आप क्यों रोते हो ?
हम आपको दूसरा तोता ला देते हैं ।
.
वो साहब बोले : मैं तौते की जुदाई पर नही रो
रहा हूं ।
पूछा गया : फिर क्यों रो रहे हो ??
.
कहने लगे : दर अस्ल बात ये है कि मैं ने उस तोते को
कालिमा शरीफ सिखा रखा था ,
वो सारा दिन कालिमा शरीफ पढता रहता
था ।
.
आज जब बिल्ली उस पर झपटी तो वो कालिमा
शरीफ भूल गया और टाएं टाएं करने लगा ।
.
अब मुझे ये फिक्र खाए जा रही है कि कालिमा
शरीफ तो मैं भी पढता हूँ ,
लेकिन जब मौत का फरिश्ता मुझ पर झपटेगा ,
न मालूम मेरी जबान से कालिमा शरीफ
निकलेगा या तोते की तरह टाएं टाएं
निकलेगी... !!!
ﺍﻟﻠﮧ ﺍﮐﺐ
मैं मर जाऊँ तो
सिर्फ मेरी इतनी
पहचान लिख देना
मेरे खून से मेरे माथे पर
"इस्लाम " लिख देना
कोई पूछे तुमसे जन्नत के बारे में
तो एक कागज के टुकड़े में
"मुसलमान`` लिख देना
ना दौलत पर गुमान करते है,
ना शोहरत पर गुमान करते है,
किया अल्लाह ने मूसलमान के घर पैदा,
इसलिये अपनी किस्मत पर
गुमान करते है|
दे दी अजान मस्जिदों में हमने
"हय्या अल्स'सल्लाह" !
.
...और लिख दिया बाहर बोर्ड पर,
अन्दर न आये "फला और फला" !
.
ख़ौफ़ होता है शैतान को भी
आज का मुसलमान देख कर...
नमाज़ भी पढता है तो मस्जिद
का नाम देख कर.....
.
मुसलमानो के हर फिरके ने
एक दूसरे को काफिर कहा...
.
एक काफिर ही है जो उसने हम सबको मुसलमान कहा......
पढ़े और ग़ौर करें
एक मरतबा हज़रत मूसा अलैहीस्सलाम ने अल्लाह से पूछा : ऐ अल्लाह..जब तू ख़ुश होता है तो क्या करता है..?
रब्बे कायनात ने फरमाया : मैं उस दिन बारिश बरसाता हूँ ।
मूसा अलैहीस्सलाम ने फिर पूछा - ऐ अल्लाह..जब तू ज़्यादा ख़ुश होता है तो क्या करता है..?
अल्लाह तआला इर्शाद फरमाता है मैं उस दिन ज़मीन पर बेटियों को पैदा करता हूँ ।
हज़रत मूसा अलैहीस्सलाम ने फिर पूछा - ऐ अल्लाह..जब तू सबसे ज़्यादा ख़ुश होता है तब क्या करता है..?
बारी तआला ने इर्शाद फरमाया : मैं उस दिन लोगों के घर मेहमान भेजता हूँ ।
सुभानअल्लाह
और आज अल्लाह की यही नेमतें ऐसी हैं , जो इन्सान से बर्दाश्त नहीं होतीं ।
1- बेटी
2- बारिश
3- मेहमान
बहुत प्यारा msg है अपने दोस्तों को ज़रूर सेंड करे
अल्लाह ने अपने बन्दों पे नेमते की जिनमे ऐ तीन है
१ अनाज में कीड़े पैदा कर दिये वर्ना लोग इसे सोने और चाँदी की तरह ज़खीरा कर लेते और लोग भूखे मर जाते
२ मौत के बाद मुर्दे के जिस्म में बदबू पैदा की वरना लोग अपने प्यारो को दफन ना करते
३ मुसीबत के बाद सबर और सकून दिया वरना ज़िन्दगी कभी खुशगवार ना होती
क़ुरान पाक को सुनने से कैंसर नहीं होता बल्की कैंसर अगर हो तो वो भी मर जाता है
नमाज़ में लम्बे सजदे करने से ज़ेहन तेज़ होता है
और सर दर्द और बाल गिरने से बचाता है
तशहूद के दौरान ऊँगली उठाने से दिल मज़बूत होता है
वो कौन सा पानी हे जो क़यामत के रोज़ नेकियों के साथ तराज़ू में रखा जायेगा
वज़ू का पानी
अगर आप किसी को बता देंगे तो ये सदक़ा ऐ जरिया होगा
पीज़ किसी एक को जरूर सेंड करे
अल्लाह पाक हमें कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
सुम्मा आमीन
Sunday, 21 June 2015
Pehli muharram ka asardar wazifa rozi me barkat ka
https://www.nabwi.com/imam-hussain-karbala-story-in-hindi-urdu-1/ imam husain https://www.nabwi.com/islamic-hadees-in-hindi-new-post-40/...
-
Azaan Ka Jawab Kese Den =============== -======= Jab Azaan ho to humko uska jawab dena chahiye, aesa karne se jitna sawab azan dene wale k...
-
Khwab mein bache burhe jawan aurat mard sab hii dekhte he nek aur salih log jo pichli shab mein dekhe vo khwab aksar sahi aur sachi hoti h...
-
Bismillaahir Rahmaanir Raheem Allahu laaa ilaaha illaa huwal haiyul qai-yoom; laa taakhuzuhoo sinatunw wa laa nawm; lahoo maa fissa...